दिल्ली में आज किसानों की रैली, 50 हजार से ज्यादा किसान करेंगे गर्जना, जानें क्या है मांग

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर किसान रैली करेंगे । यूपी, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा समेत देश के कई राज्यों से किसान आज यानी सोमवार को दिल्ली आ रहे हैं।
भारतीय किसान संघ की ओर से सोमवार को रामलीला मैदान में किसान गर्जना रैली आयोजित होगी। इसमें करीब 55 हजार किसान और अन्य लोगों के आने की संभावना है।
आपको बता दे कि ये संघ आरएसएस से जुड़ा हुआ है। BKS लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से नाराज है। इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध किसान संगठन भारतीय किसान संघ किसानों की स्थिति में सुधार के साथ कई मांगों को लेकर दिल्ली में किसान गर्जना विरोध मार्च निकालेगा
रैली में आने वाले किसानों के लिए हर 10 गांव पर एक प्रमुख की नियुक्त की गई है जो गांवों के किसानों को रैली तक ले आने के लिए व्यवस्था करेंगे।
इस रैली में किसान करीब 700 से 800 बस और 4000 प्राइवेट वाहनों में आएंगे। इस कारण रामलीला मैदान व आसपास के इलाकों में सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक ट्रैफिक बड़े पैमाने पर प्रभावित होने की संभावना है ।