Advertisement

Exit Poll 2022: पंजाब में AAP निकल रही आगे, जानिए यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर का Exit Poll

Share
Advertisement

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव Assembly Election का मतदान संपन्न हो गया. आज यूपी में चुनाव का आखिरी चरण था. चुनाव संपन्न होने के बाद विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल Exit Poll के अनुमान सामने आ रहे हैं. पांचों राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी और असल नतीजे सामने आएंगे लेकिन किस राज्‍य में किसकी सरकार बन सकती है. एक्जिट पोल से एक धुंधली तस्‍वीर सामने आ रही है. आइए देखते है कि Exit Poll में कहां किसकी सरकार बन रही है.

Advertisement

मणिपुर में खिल सकता है कमल

एग्जिट पोल के अनुसार मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव हुआ. जिसमें बीजेपी फिर से सत्ता में आ सकती है. बीजेपी को 32 से 38 सीटें, कांग्रेस को 12 से 17 जबकि NPF को तीन से पांच सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में दो से पांच सीटें जाने का अनुमान है.

गोवा में फिर बीजेपी सरकार

दूसरी ओर, गोवा में भी एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में BJP को 16 से 22 सीटें जबकि कांग्रेस को 11 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. गोवा में AAP को 0 से 2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में चार से पांच सीटें जाने का अनुमान है.

देवभूमि में कांटे की टक्कर

Exit Poll के अनुसार उत्‍तराखंड में कांग्रेस को 32-38 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि BJP को 26-32 सीटें मिल सकती हैं. उत्तराखंड में BJP को 41 फीसद, कांग्रेस को 39 फीसद जबकि AAP 9 फीसद वोट मिलते नजर आ रहे हैं. वहीं अन्य को 11 फीसद वोट मिल सकते हैं.

AAP में चल सकती है झाडू

पंजाब में आम आदमी पार्टी AAP की सरकार बन सकती है. एक एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से AAP को 76 से 90 सीटें, कांग्रेस को 19 से 31 जबकि BJP को एक से चार सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं अकाली दल 7 से 11 सीटों पर सिमटता दिख रहा है.

UP में फिर योगी सरकार

यूपी में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान हुआ. सातवें चरण के मतदान खत्म होने के बाद सभी की निगाहें Exit Polls 2022 के आंकड़ों पर हैं. चुनावी विश्‍लेषकों की मानें तो मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है जबकि गोवा में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं. उत्तराखंड में भी बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. पंजाब के चुनावी मुकाबले में आम आदमी पार्टी की ओर से कड़ी चुनौती पेश किए जाने के आसार बन रहे हैं. यूपी में फिर से योगी सरकार बनती दिखाई दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *