Advertisement

Elon Musk के पिता का अपनी ही बेटी से था संबंध, दो बच्चे भी हैं, जानें खबर की सच्चाई

Share
Advertisement

नई दिल्ली। हमेशा खबरों में रहने वाले दुनिया के मशहूर बिजनेसमैन एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि अपनी सौतेली बेटी के साथ उनके शारीरिक संबंध थे. इतना ही नहीं बल्कि बेटी के साथ दो बच्चे भी हैं. तीन साल पहले ही एलन मस्क के पिता ने सौतेली बेटी से अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. यह बात एरोल मस्क ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कबूली है।

Advertisement

तीन साल पहले ही एलन मस्क के पिता ने सौतेली बेटी से अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. यह बात एरोल मस्क ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान कबूली है. मस्क के पिता एरोल मस्क 76 वर्ष के हैं. द सन के साथ एक इंटरव्यू में एरोल ने कहा कि लगभग तीन साल पहले उनकी सौतेली बेटी जाना बेज़ुइडेनहाउट के साथ उनका दूसरा बच्चा हुआ. हालांकि ये अनप्लांड था. इंटरव्यू के दौरान एरोल मस्क ने कहा कि इस धरती पर हम इंसान प्रजनन के लिए ही हैं।

पहला बच्चा 2017 में 
एरोल मस्क और जाना के पहले बच्चे ने जन्म 2017 में हुआ था, जिसका नाम इलियट रश है. बता दें कि जाना बेजुइडेनहाउट एरोल की दूसरी पत्नी हीड बेजुइडेनहाउट की बेटी हैं, जिनसे उन्होंने 1979 में एलन मस्क की मां मेय हल्दमैन मस्क से अलग होने के बाद शादी की थी. पहले वाली शादी से उनके तीन बच्चे हुए- एलन, किम्बल और टोस्का. उन्होंने कहा कि 25 साल की उम्र में बेजुइडेनहाउट की मां से शादी की थी. एरोल मस्क तब 45 वर्ष के थे।

पिता को पसन्द नहीं करते मस्क
एलन मस्क अपने पिता को पसन्द नहीं करते हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह यही है. जब यह बात मस्क परिवार को पता चली तो उन्हें बड़ा झटका लगा.  एरोल मस्क ने बताया कि इस खुलासे के बाद से एलन और मेरे बीच रिश्ते बिगड़ गए. यही वजह है कि एलन मुझे पसंद नहीं करते हैं. वे इस बात को लेकर काफी असहज महसूस करते हैं, क्योंकि जाना उनकी सौतेली बहन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *