Advertisement

Eid Ul Fitr 2022: अगर आप ईद पर हाथों में लगाना चाहते हैं मेहंदी, तो अपनाएं यह लेटेस्ट डिजाइन

Share

रमजान Ramadan के पवित्र महीने के बाद सभी को ईद Eid के चांद का इंतजार रहता है. जिसके बाद बड़ी ही धूमधाम से ईद मनाई जाती है. ईद की तैयारियों के लिए सभी लोग व्यस्त रहते हैं. एक महीने के रमजान के बाद महिलाएं ईद मनाने की तैयारियां कर रही होती हैं.

mehndi

mehndi

Share
Advertisement

रमजान Ramadan के पवित्र महीने के बाद सभी को ईद Eid के चांद का इंतजार रहता है. जिसके बाद बड़ी ही धूमधाम से ईद मनाई जाती है. ईद की तैयारियों के लिए सभी लोग व्यस्त रहते हैं. एक महीने के रमजान के बाद महिलाएं ईद मनाने की तैयारियां कर रही होती हैं. घर की सजावट से लेकर खरीद्दारी तक सभी काम करती है. इन व्यस्तता के बीच अगर आप हाथों में मेहंदी Mehndi लगाना चाहते है तो आसानी से डिजाइन वाली लेटेस्ट तरीके से मेहंदी लगाई जा सकती है. चलिए आपको हम ईद के मौके पर खास डिजाइन वाली मेंहदी दिखाते हैं.

Advertisement

Arabic Design की मेहंदी

अरेबिक डिजाइन की मेहंदी बड़े फूल और पत्ती के साथ तैयार की जाती है और इसे लड़कियां काफी पसंद करती है.  इस मेहंदी को लगाना भी बहुत आसान है. अगर आपको कम समय है तो भी यह जल्दी ही हाथों में लगाई जाती है. इस मेहंदी को लगाने के बाद हाथ बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं.

मोटिफ्स वाली डिजाइन

अगर ईद के मौके पर महिलाएं काफी व्यस्त रहती है. पाक महीने में मेहंदी रचाने की इच्छा है तो इन मोटिफ्स वाली डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये बनाने में काफी आसान होती हैं और इनसे हाथ भी भरा हुआ सा ही दिखता है. इस बार ईद के मौके पर मोटिफ्स और फूलों वाली मेहंदी की डिजाइन को हाथों पर सजाएं.

Khafif Mehndi का डिजाइन

इन दोनों डिजाइन के अलावा खफीफ मेहंदी का डिजाइन अभी-अभी चलन में आया है. ‘खफीफ’ एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ इंट्रिकेट होता है. इस तरह के डिजाइन में हर आकृति की डिटेल और सजावट पर अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है. यह मेहंदी बहुत सुंदर और बारीक दिखाई देती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *