Advertisement

UP Politics: दिनेश खटीक इस्तीफे के बाद आज सीएम योगी से करेंगे मुलाकात

Share
Advertisement

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के योगी सरकार में इस्तीफे की पेशकश कर लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल पैदा करने वाले जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश करने वाले मंत्री दिनेश खटीक ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की और माना जा रहा है कि उनकी शिकायत को एड्रेस कर लिया गया है. बता दें कि दिनेश खटीक का एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे।

Advertisement

सूत्रों की मानें तो योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक आज दोपहर में लखनऊ वापस आएंगे. माना जा रहा है कि शाम 4 बजे मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ से दिनेश खटिक मुलाकात करेंगे. इस्तीफे की चर्चा के बीच दिनेश खटीक बुधवार को दिल्ली रवाना हुए थे और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात की थी. बता दें कि खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को संबोधित एक पत्र में इस्तीफे की पेशकश की थी. यह खत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

मेरठ की हस्तिनापुर सीट से दो बार के विधायक दिनेश खटिक ने आरोप लगाया था कि दलित होने के चलते विभागीय अधिकारियों द्वारा उनकी अनदेखी होती है. अमित शाह को लिखे पत्र में दिनेश खटीक ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के अथक परिश्रम एवं कुशल नेतृत्व में दलितों और पिछड़ों को साथ लेकर चलने के कारण भाजपा सरकार का गठन हुआ है. जलशक्ति विभाग में दलित समाज का राज्य मंत्री होने के कारण मेरे किसी भी आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती और न ही मुझे किसी योजना के बारे में सूचना दी जाती है जोकि वर्तमान में विभाग द्वारा संचालित है।

19 जुलाई की तारीख वाले पत्र में मंत्री ने लिखा, ‘विभाग में स्थानांतरण सत्र के दौरान बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। अधिकारियों के स्थानांतरण से संबंधित सूचना मैने पत्र के जरिए मांगी, तो उसकी सूचना अभी तक नहीं दी गयी है.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘जब मैंने प्रमुख सचिव, सिंचाई, अनिल गर्ग को उक्त स्थिति से अवगत कराना चाहा तो उन्होंने बिना मेरी पूरी बात सुने ही टेलीफोन काट दिया और मेरी बात को अनुसना कर दिया जोकि एक जनप्रतिनिधि का बहुत बड़ा अपमान है. मैं दलित जाति से संबंध रखने वाला मंत्री हूं इसीलिये इस विभाग में मेरे साथ बहुत ज्यादा भेदभाव किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *