Advertisement

Delhi Traffic News: क्रिसमस पर पार्टी करने का है प्लान? तो घर से बाहर निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक का हाल

Delhi Traffic Advisory,
Share
Advertisement

Delhi Traffic News: कल यानि रविवार को क्रिसमस डे है. ऐसे में हर किसी का बाहर घूमने के लिए कोई ना कोई प्लान बन रहा हैं. लेकिन घर से निकलने से पहले ट्रैफिक का हाल जरूर जान लें. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को उन्हें शहर में यातायात जाम को लेकर 31 कॉल आईं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि पश्चिम विहार, शालीमार बाग, द्वारका मोड़, जीटीके बस डिपो, मजनू का टीला, सुल्तानपुरी बस टर्मिनल, भलस्वा डेयरी, स्वरूप नगर बुराड़ी, बवाना सहित अलग- अलग क्षेत्रों से ट्रैफिक जाम को लेकर कॉलें आईं. इस संबंध में यात्रियों ने ट्विटर पर भी ट्रैफिक की स्थिति को लेकर जानकारी साझा की. राजधानी में क्रिसमस से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके लोगों को मार्ग में बदलाव की जानकारी दी.

एडवाइजरी के अनुसार, गोल डाक खाना में सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल, मजनू का टीला में निर्मल हृदय चर्च, 10 संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च, बुराड़ी में सेंट मरियम चर्च, लोधी रोड पर मेथोडिस्ट चर्च, सेंट स्टीफन अस्पताल के पास क्राइस्ट मेथोडिस्ट, कश्मीरी गेट पर सेंट जेम्स चर्च, हौज खास में चर्च ऑफ गॉड, ताहिरपुर में सेंट फ्रांसिस चर्च और सिविल लाइंस के इमैनुएल बैप्टिस्ट चर्च में शनिवार शाम से रविवार तक क्रिसमस के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें