Crime News: दिल्ली के साइबर थाने में सिरफिरे ने पुलिस पर चाकू से किया वार

नई दिल्ली। शाहदरा जिले के साइबर थाना में एक सिरफिरे ने चाकू से पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में कई पुलिस वाले घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हमलवार बुधवार दोपहर को अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। बातचीत के दौरान वह वीडियोग्राफी करने लगा, जिसे लेकर वहां मौजूद पुलिस वाले उसे वीडियो बनाने से रोका। अचानक आरोपी ने चाकू निकाला सिपाही सुनील को मार दिया।
हमलावर को रोकने के प्रयास में दीपक, अमित, मनीष और रवि को भी चाकू लगने से चोट आईं हैं। सुनील शाहदरा थाने में ही बतौर सिपाही तैनात है, जबकि दीपक, अमित और मनीष साइबर थाने के सिपाही हैं और रवि होमगार्ड बताया जा रहा है।