Advertisement

सैनिकों के सम्मान और कल्याण के लिए हमारी सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

Share
Advertisement

देहरादून: उतराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में बोलते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा अभी कुछ दिन पहले में गढ़वाल गया था। वहां जो मैंने उत्साह देखा वह अद्भुत था। गढ़वालियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए जो हमारी उतराखंड की सरकार ने दिया है।

Advertisement

पिथौरागढ़ में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले उत्तराखंड में 4 धाम हैं और अब यहां उतराखंड सरकार सैन्य धाम बना देती है तो यह हमारा पांचवां धाम होगा। शहीद परिवारों के घर से मिट्टी आनी चाहिए और शहीदों और उनके गांवों के नाम अंकित होने चाहिए।

आज हर गरीब परिवार को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अन्तर्गत पांच लाख रूपए का ‘हेल्थ कवर’ मिला हुआ है

आगे उन्होनें कहा कि अभी दो दिन पहले मैं लद्दाख के सीमावर्ती इलाके में स्थित रिजांग ला में था। वहां 1962 में भारत-चीन के दौरान 13 कुमाऊं बटालियन के सैनिकों ने जो वीरता और पराक्रम का इतिहास लिखा है, उसके दर्शन करने का मुझे सौभाग्य मिला। जब मैं रेज़ांग ला गया तो वहां मेरी भेंट रिटायर्ड ब्रिगेडियर आर.वी. जटार जी से हुई जो रिजांग ला की लड़ाई में कम्पनी कमांडर के तौर पर तैनात थे। इस उम्र में भी उनकी आंखों में जो देश प्रेम का जज़्बा था उसे देख कर स्वाभाविक रूप से मेरा हाथ उनके चरणों पर चला गया।

अब उत्तराखण्ड के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी खुल जाएगा

रक्षा मंत्री ने कहा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान हम उन महापुरुषों को, उन वीरों-वीरांगनाओं को भी स्मरण कर रहें हैं जिन्होंने आजादी के लिए काम किया या बलिदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें