Advertisement

भाजपा छोड़ सपा में आए दारा सिंह चौहान को मिला घोसी से टिकट

दारा सिंह चौहान
Share
Advertisement

Ghosi VidhanSabha Seat: सपा ने यूपी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में दारा सिंह चौहान का भी नाम है। दारा सिंह चौहान ने हाल ही में बीजेपी को छोड़ कर सपा का दामन थामा है। हिन्दी ख़बर ने पहले ही इस सीट को लेकर विशलेषण किया था जिसमें हमने बताया था कि दारा सिंह चौहान में  समाजवादी पार्टी घोषी से चुनाव लड़ा सकती है।

Advertisement

दारा सिंह चौहान घोसी से चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी , मधुबन से उमेश चंद्र पांडेय को मिल सकता है सपा का टिकट

सपा घोषी की सीट की मुख्तार अंसारी के बेटे को देने वाली थी लेकिन मुख्तार अंसारी के आपराधिक छवि होने के कारण ये सीट दारा सिंह चौहान को दे दी गई। दारा सिंह के ये सीट देने के पीछे एक वजह जातीय समीकरणों को भी माना जा रहा है। घोषी विधानसभा में दारा सिंह चौहान की जीत पक्की मानी जा रही है। दारा सिंह चौहान बीजेपी से मऊ के मधुबन विधानसभा से विधायक थे।

सपा में शामिल होने पर क्या बोले दारा सिंह चौहान

समाजवादी में शामिल होने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा, लोग मुझसे पूछते हैं कि 5 साल तक क्या करते रहे? इसका जवाब है कि हम लोग 5 साल तक इंतजार कर रहे थे। जब हमने देखा कि पिछड़े-दलित समाज की अनदेखी हो रही थी। जब संविधान से छेड़छाड़ करने की साजिश हो रही थी। तब हमने अखिलेश यादव के साथ आने का फैसला किया।

बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में घोषी सीट से बीजेपी के प्रत्याशी फागू चौहान ने बसपा के अब्बास अंसारी को 7,003 वोटों से हराया था। वहीं सपा के सुधाकर सिंह तीसरे नंबर पर थे। फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बना दिया गया था जिसके बाद 2019 में हुए उपचुनाव में यहां बीजेपी से विजय राजभर की जीत हुई थी।

घोषी विधानसभा जातीय समीकरण

घोसी विधानसभा में 4.20 लाख मतदाता हैं। मुस्‍लिम वोटर करीब 85 हजार हैं। दलित 70 हजार, यादव 56 हजार, राजभर 52 हजार और चौहान वोटर करीब 46 हजार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें