Advertisement

Cyrus Mistry के पोस्टमॉर्टम से हुआ बड़ा खुलासा, परिवार से कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा अस्पताल !

Cyrus Mistry पोस्टमॉर्टम
Share
Advertisement

Cyrus Mistry Death : टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति साइरस मिस्त्री का कल यानी रविवार को मुंबई में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी मौत से बिज़नेस जगत में शोक की लहर है। मिस्त्री के मौत के बाद हुए पोस्टमॉर्टम में बड़ा खुलासा सामने आया है।

Advertisement

उनका पोस्टमॉर्टेम सुबह करीब 2.30 बजे से 3 के बीच हुआ है लेकिन हैरानी की बात ये है कि उनके परिवार से कोई भी सदस्य अस्पताल पहुंच सका। इसके पीछे कारण ये है कि मिस्त्री परिवार का कोई भी मेंबर फिलहाल देश में नहीं है। उनके परिवार वालों के आज रात मुंबई पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है।

साइरस का अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में किया जा सकता है। मिस्त्री एक पारसी परिवार से ताल्लुक रखते थे इसलिए उनका अंतिम संस्कार पारसी समुदाय के तौर-तरीके से किया जाएगा। मिस्त्री के पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ है कि उनके शरीर के कई अंदरूनी अंग बुरी तरह चोटिल हो गए थे। इसे मेडिकल शब्दवाली में पॉलीट्रामा कहते है। इसी कारण साइरस की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हैरान कर देने वाले खुलासे

पोस्टमॉर्टेम करने वाले जेजे अस्पताल प्रशासन ने साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट को दुर्घटना स्थल के लोकल पुलिस स्टेशन कासा पुलिस थाने भेज दी है। सूत्रों के मुताबिक मल्टीपल हेड इंजरी और शरीर के बाएं हिस्से में काफी चोट लगी थी।

पालघर पुलिस के अनुसार, मुंबई की मशहूर महिला डॉक्टर अनायता पंडोले गाड़ी को तेज रफ्तार में चला रही थीं लेकिन गलत दिशा से एक दूसरी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की थी। उनके पति और JM फाइनेंशियल के सीईओ दरीयस पंडोले उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे।

जहांगीर पंडोले कार की पीछे वाली सीट पर बैठे थे। टक्कर के कारण कार की आगे की सीट पर लगे एयरबैग खुल गए थे हालांकि पीछे वाले एयरबैग सही समय पर नहीं खुले। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर वे खुल जाते तो साइरस मिस्त्री बच सकते थे। मैनुअल के मुताबिक, मर्सिडीज जीएलसी 220डी में कम से कम सात एयरबैग दिए गए हैं।

फॉरेंसिक टीम हादसे का शिकार हुई कार की जांच कर रही है। इसी से पता चलेगा कि कार एक्सीडेंट का असली कारण क्या था क्योंकि इस हादसे की फुटेज सीसीटीवी कैमरा न होने के कारण उपलब्ध नहीं है। बता दें कि हादसे वाली सड़क में कोई गड्डा भी नहीं था।

फिलहाल साइरस मिस्त्री के बेटे और पत्नी एक फैमिली फंक्शन के लिए ब्रिटेन में हैं। उनके सोमवार को मुंबई पहुंचने की संभावना है। इसी साल 28 जून को साइरस मिस्त्री के पिता और दिग्गज बिज़नेसमैन पालोनजी मिस्त्री का भी 93 आयु की उम्र में निधन हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *