Advertisement

Cyclone: दक्षिण भारत समेत बंगाल की खाड़ी में उठ रहा चक्रवात ‘मैंडूस’ का खतरा, सेना और NDRF अलर्ट मोड पर

Share
Advertisement

दक्षिण के कई राज्यों में चक्रवात का खतरा एक बार फिर से मंडराने लग गया है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव में बदल गया है। हालांकि गुरुवार शाम तक ‘मैंडूस’ नामक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा। इसके कारण पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में मौसम संबंधी हाईअलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल ये कहा जा रहा है कि इस चक्रवात के कारण तीनों राज्यों में तेज बारिश के साथ ही तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं।

Advertisement

हालांकि अगले 48 घंटे में यह मैंडूस तूफान विकराल रूप ले सकता है। इसी के साथ तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में अगले तीन दिनों तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं राज्य सरकार ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी मशीनरी को तैयार कर लिया है। राज्यों की पुलिस ने स्थानीय लोगों को समुद्र किनारे जाने से मना कर दिया है।

NDRF की टीमें सतर्क

मौसम विभाग के अनुसार शाम के बाद उसके पश्चिम-उत्तर की ओर बढ़ते रहने और ज्यादा मजबूत होने के साथ ही बुधवार को चक्रवाती तूफान का रूप लेने और बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना जताई है। इसके 8 दिसंबर को उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश तक पहुंचने की संभावना है। बता दें अगले 48 घंटों में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तथा दक्षिण आंध्र प्रदेश की ओर बढ़ेगा। फिलहाल तूफान के खतरे को देखते हुए सेना, NDRF के जवान अलर्ट मोड पर आ गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *