Advertisement

16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का शुरु होगा कोविड टीकाकरण, जानें कौन-सी वैक्सीन लगाई जाएगी?

Covid Vaccine for Kids
Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर बड़ा एलान किया गया है। अब 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों का भी कोविड टीकाकरण (Covid Vaccine for Kids) शुरु होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 16 मार्च से 12 साल से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा। अभी तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है।

Advertisement

16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का शुरु होगा कोविड टीकाकरण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा मुझे बताते हुए खुशी है कि 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण (Covid Vaccine for Kids) शुरू हो रहा है। इसके साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएँगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।

जानें कौन-सी वैक्सीन लगाई जाएगी?

आपके मन में ये भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर इन बच्चों को कौन-सी वैक्सीन लगाई जाएगी? तो आपको बता दें कि 12 से 14 साल (Covid Vaccine for Kids) की आयुवर्ग के बच्चों को कोर्बीवैक्स वैक्सीन (Corbevax) लगाई जाएगी। इस वैक्सीन को हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई (Biological E) ने बनाया है। इस वैक्सीन को पिछले महीने ही 12 से 18 साल की आयुवर्ग के बच्चों पर इस्तेमाल की मंजूरी मिली है।

Read Also:- घट रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में आए कुल 2,503 नए मामले, जानें मौत का आकंड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *