Advertisement

Corona Update: बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,566 नए मामले आए सामने, 28 लोगों की हुई मौत

Corona In India
Share
Advertisement

Corona Update: भारत में एक बार फिर कोरोना के केसों में इजाफा होता नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 21,566 नए केस दर्ज (Corona In India) किए जा चुके हैं। अगर आंकड़ो की बात की जाए तो इस समय सक्रिय मामलों की संख्या दर 0.34 प्रतिशत हो चुकी है और रिकवरी रेट भी 98.5 तक पहुंच चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। इसके साथ आगर बात करें ठीक हुए मरीजों की तो अबतक 18,294 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो चुकें हैं और इससे अब सक्रिय मामलों के आंकड़े 4.3 प्रतिशत हो गए हैं।

Advertisement

देशभर में कोरोना के 21,566 नए मामले आए सामने

देश के पांच राज्यों में लगातार कोरोना (Corona In India) अपना कहर बरपाता दिख रहा है। सबसे पहले बात की जाए महाराष्ट्र की तो बीते 24 घंटे में 80,22,781 नए कोरोना के मरीजों के आंकड़े दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 78,59,960 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुकें हैं। वहीं दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में केरल में 66,97,013 मामले दर्ज किए गए हैं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 1478 नए मामले सामने आए और 1229 मरीज रिकवरी होकर ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में 686 नए कोरोना के मामले दर्ज

राहत की बात ये रही कि इस दौरान किसी भी संक्रमित मरीज की मौत का मामला सामने नहीं आया और इससे अब सक्रिय मामलों के आंकड़े 7866 हैं। वहीं तमिलनाडु में 35,22,142, कुल मामले दर्ज किए जा चुकें और पश्चिम बंगाल में 20,74,550, मामले सामने आ चुकें हैं। दिल्ली की बात की जाए तो बीते 24 घंटों में 686 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं और 573 रिकवरी का आंकड़ा दर्ज़ किया गया है। राहत की बात ये भी रही कि किसी भी संक्रमित मरीज की मौत की रिपोर्ट सामने नहीं आई है इससे अब सक्रिय मामले 2153 हैं।

अब तक भारत में 18,132 कोरोना टेस्ट क्रॉस

भारत में प्रति दस लाख लोगों पर करीब 618,132 टेस्ट किये गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक वैक्सीन के 200.6 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 438,03,619 पर पहुंच चुकी है। इससे संक्रमण से अब तक 525,825 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किए जा चुका है। साथ ही देश भर में 431,32,140 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रिपोर्ट- अंजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *