Advertisement

Constitution Day 2022: सुप्रीम कोर्ट में संविधान दिवस समारोह में शामिल हुए PM मोदी, कहा-“आज पूरे विश्व की नजर भारत पर”

Share
Advertisement

आज संविधान दिवस है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में आयोजित संविधान दिवस समारोह में हिस्सा लिया है। वहीं पीएम मोदी इस अवसर पर ई-न्यायालय परियोजना के तहत कई पहलों की शुरुआत भी किया है। दरअसल, 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया गया था। बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ई-कोर्ट परियोजना के तहत विभिन्न नई पहलों का शुभारंभ भी किया है। इसके तहत वर्चुअल जस्टिस क्लॉक, जस्टिस मोबाइल एप 2.0, डिजिटल कोर्ट और एस3डब्ल्यूएएएस वेबसाइट शुरू किया है।

Advertisement

पीएम मोदी ने संविधान दिवस की शभकामनाएं दी

पीएम मोदी संविधान दिवस के अवसर पर उन्होंने देशवासियों को बधाई दिया है। वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान देने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी के साथ उन्होंने राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि आज संविधान दिवस पर, हम उन महान लोगों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमें हमारा संविधान दिया और हमारे देश के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने की हम अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *