Advertisement

महाराजगंज में CM योगी की चुनावी जनसभा, बोले- सपा-बसपा ने छीना गरीबों का हक

CM Yogi in Maharajganj
Share
Advertisement

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजगंज (CM Yogi in Maharajganj) में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परेशान है। बोल रही है कि इतना पैसा कहां से आ रहा है। हमने कहा जब नियत साफ होती है तो पैसा भी आ जाता है। हमारी नियत साफ है और हम विकास करवा रहे हैं।

Advertisement

भाजपा सरकार हर स्कीम को पहुंचा रही है जनता तक

महाराजगंज में सीएम योगी (CM Yogi in Maharajganj) ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कोरोना के समय लोगों को फ्री में वैक्सीन मिली अगर सपा, बसपा की सरकार होती तो ये वैक्सीन भी ब्लैक में बिक जाती। भाजपा सरकार हर स्कीम को जनता तक पहुंचा रही है। एक समय था जब सपा,बसपा गरीबों का राशन हड़प जाते थे। आज की तारीख में सभी को राशन मिल रहा है। क्या सपा बसपा के लोग राम मंदिर का निर्माण करवा पाते?

महाशिवरात्रि पर्व पर सीएम योगी ने दी बधाई

वहीं CM ने महाशिवरात्रि (MahaShivRatri) पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा देता है। देवों के देव महादेव जनमानस में सर्वमान्य रूप से पूजे जाते हैं।

सीएम ने त्यौहारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की

मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व व त्योहार हमारी परम्परा व राष्ट्रीयता को सुदृढ़ करने के प्रेरणास्पद अवसर हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित ज्योतिर्लिंग राष्ट्रीय एकता के प्रतीक हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से पर्व के अनुष्ठानों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।

Read Also:- Manipur Election: PM मोदी बोले- डबल इंजन की सरकार अगले कार्यकाल में मणिपुर में करेगी एम्स की स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *