Advertisement

UPSSSC द्वारा कृषि विभाग में नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों को सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र

Share
Advertisement

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि विभाग में नवनियुक्त प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी)को ऑडिटोरियम लोक भवन, लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि पारदर्शी तरीके से चयनित प्रदेश के युवाओं ने प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है।

Advertisement

CM योगी बोले- हमारी सरकार में बिना सिफारिश, बिना रिश्वत के दी गई सरकारी नौकरियां

मुख्यमंत्री @myogiadityanath ने कृषि विभाग में नवनियुक्त प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में दी गई सभी सरकारी नौकरियां बिना सिफारिश, बिना रिश्वत के मिलीं। इतनी पारदर्शी व्यवस्था पिछली सरकार में नहीं थी। अगर हमारी सरकार ने पारदर्शिता से नौकरी नहीं दी होती, तो साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती।

सीएम योगी ने आगे कहा कि पिछली सरकार के वक्त में केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश के अंदर 20 कृषि विज्ञान केन्द्र खोलना चाहती थी। पिछली सपा सरकार ने कोई रुचि नहीं दिखाई। उनको डर था कि कृषि विज्ञान केन्द्र आएंगे तो कहीं किसानों को आधुनिक तकनीक न मिल जाए, कहीं किसान जागरूक न हो जाए।

साढ़े चार साल में साढ़े चार लाख लोगों को मिली नौकरी: UP CM

UPSSSC द्वारा कृषि विभाग में नवनियुक्त प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी) को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए CM ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के उपरांत समस्त नवचयनित कृषि तकनीक सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *