Advertisement

Delhi Gokulpuri Fire: CM केजरीवाल पहुंचे गोकुलपुरी, मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए देने का किया ऐलान

Delhi Gokulpuri Fire
Share
Advertisement

दिल्ली: गोकुलपुरी इलाके में फोरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची। बीती रात गोकुलपुरी इलाके के झुग्गियों में आग लगने (Delhi Gokulpuri Fire) से सात लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोकुलपुरी पहुंचे, जहां बीती रात झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई।

Advertisement

CM ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए देने का किया ऐलान

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बोले मैं इस हादसे से दुखी हूं जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई है। बहुत मेहनत के बाद ग़रीब अपना ठिकाना बनाते हैं। सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवारों वालों को 5 लाख रुपए और जिनकी झोपड़ियां जली हैं उन्हें 25,000 रुपए देगी।

बता दें कि राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आग ने अपना तांडव (Delhi Gokulpuri Fire) दिखाया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुलपुरी इलाके के मेट्रो पिलर नंबर 12 के पास का है जहां देर रात झुग्गियों में भंयकर आग लग गयी जिसमें करीब 7 लोगो की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय लोगो के अनुसार पास की एक टायर फैक्ट्री में आग लगी थी जो कि आग भड़क कर पास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। फ़िलहाल दमकल की 13 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है और बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस के आधिकारी मौके पर जांच कर रहे है।

Read Also:- चंडीगढ़: राज्यपाल से भगवंत मान ने की मुलाकात, पंजाब में सरकार बनाने का किया दावा पेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *