Advertisement

China Plane Crash : चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान क्रैश, 133 यात्री प्लेन में थे सवार

China Plane Crash
Share
Advertisement

133 यात्रियों को लेकर कुनमिंग से ग्वांगझू जा रहा चाइना (China Plane Crash) ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान गुआंग्शी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान जेट बोइंग 737 था: रॉयटर्स

Advertisement

चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस का विमान क्रैश

चाइना के दक्षिणी इलाके से एक बड़े विमान हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि चाइना ईस्टर्न का एक यात्री विमान दक्षिण-पश्चिम चीन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 133 लोग सवार थे। वहीं फिलहाल इस हादसे की वजह और हताहतों की संख्या का पता नहीं लग पाया है। ब्लैक बॉक्स को बरामद करके हादसे के कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।

133 यात्री प्लेन में थे सवार

सोमवार को चीनी मीडिया सीसीटीवी ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी। रिपोर्ट के अनुसार फ्लाइट एमयू5735 बोइंग 737 विमान गुआंग्शी क्षेत्र के वूझोउ शहर के पास ग्रामीण इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और पहाड़ी के ऊपर इसमें आग लग गई। बचावदल को घटनास्थल पर भेजा गया है। यह विमान कुनमिंग से गुआंझाऊ जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *