Advertisement

Bulandshahr में योगी का अखिलेश पर वार, बोले- इत्र वाले मित्रों पर जेसीबी चली तो निकल पड़े नोट के ढ़ेर

बुलंदशहर में CM
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुलंदशहर (Bulandshahr) के सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल (Covid Hospital) में कोविड प्रबंधन का जायज़ा लिया। बुलंदशहर में CM ने बुलंदशहर के सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल में कोविड प्रबंधन का निरीक्षण करने के बाद कहा उत्तर प्रदेश (Uttar Pardesh) आज शाम तक वैक्सीन (Vaccine) की 26 करोड़ डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य होगा।

Advertisement

UP आज शाम तक वैक्सीन की 26 करोड़ डोज़ देने वाला बनेगा देश का पहला राज्य

बुलंदशहर में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी। चाचा-भतीजे की पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही उनका सब कुछ था। बहनजी के लिए भतीजे का विकास ही सब कुछ था और भाई-बहन की पार्टी को आपदा आने पर भारत याद नहीं आता, तब उन्हें इटली में नानी याद आती है।

पहले की सरकारों को विकास के लिए नहीं थी फुर्सत: बुलंदशहर में CM

मुख्यमंत्री बोले ये इत्र वाले मित्र 5 वर्ष तक बिल में छुपे रहे और जैसे ही चुनाव आए तो इत्र वाले मित्र फिर से अपना सहारा ढूंढने लगे। लेकिन जब जेसीबी चली तो नोट के ढ़ेर निकल पड़े। कोविड की तीसरी लहर के बीच प्रयागराज में पारंपरिक माघ मेले का सुव्यवस्थित आयोजन जारी है। मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान-पर्व के दृष्टिगत मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ली जाए।

प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में सीएम (CM YOGI) ने कहा तीसरी वेव (Third Wave) के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) देखने को मिला, लोग आशंकित थे कि क्या होगा। हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *