Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम केजरीवाल से की मुलाकात, केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कही ये बात

Share
Advertisement

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। इस कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज रविवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात करने पहुंचे। 

Advertisement

यह मुलाकात सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई। दोनों नेताओं की इस मुलाकात से विपक्षी एकजुटता की मजबूती का संकेत मिला।

मुलाकात के बाद बोले सीएम

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात में उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा दिल्ली के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नकारते हुए अध्यादेश लाने के मुद्दे पर वे दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। अगर केंद्र इस अध्यादेश को विधेयक के रूप में लाता है तो सभी गैर-भाजपा दल एक साथ आ जाएं तो उसे राज्यसभा में हराया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे यह संदेश जा सकता है कि 2024 में भाजपा सरकार बाहर हो जाएगी।

वहीं, नीतीश कुमार ने कहा कि एक चुनी हुई सरकार को दी गई शक्तियां कैसे छीनी जा सकती हैं? यह संविधान के खिलाफ है। हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े हैं। हम देश की सभी विपक्षी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं।

डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कही बड़ी बात 

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी लगातर विपक्ष को परेशान कर रही है। हम यहां अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने आय हैं. केंद्र सरकार अरविंद केजरीवाल को तंग कर रही है। उन्हें परेशान किया जा रहा है। केंद्र सरकार हर राज्य में नॉन बीजेपी को तंग कर रही है, लेकिन बीजेपी जो चाहती है वो हम नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जितना भी अरविंद केजरीवाल को सताएगी वो उतना ही मजबूत होंगे। तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी की सरकार कभी भी अब दिल्ली में नहीं बनेगी। हम अरविंद केजरीवाल के साथ हैं।

ये भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव में जीत के बाद AAP ने शुरू की आगे की तैयारी, बनाया मेगा प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें