Advertisement

छत्तीसगढ़: CGBSE ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी, छात्र इस साइट पर देख सकते है अपना Result

Share
Advertisement

रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2021के परिणाम घोषित किए गए हैं। कक्षा 12वीं में कुल 289023 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 286850 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2402 छात्रों के परिणाम अपात्र होने के कारण निरस्त किए गए हैं। 341 छात्रों के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे। कुल 284107 छात्रों के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए गए। इनमें से 130561 बालक और 153546 बालिकाएं हैं।

Advertisement

CGBSE ने 12वीं का रिजल्ट किया जारी

उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 276817 है। ये घोषित परीक्षा फल का 97.43 प्रतिशत है। इसमें से उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 98.6 और बालकों का प्रतिशत 96.4 है। घोषित परीक्षा परिणाम में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 271155 और द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5570 व तृतीय श्रेणी की संख्या 79 है। 13 परीक्षार्थियों को पास की श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया है। 2035 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता दी गई है। इसके अतिरिक्त 5255 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 3204 बालक और 2051 बालिकाएं हैं।

छात्र इस साइट पर देख सकते है अपना Result

साथ ही आपको बता दें कि CGBSE ने COVID-19 दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के उचित संचालन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए थे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं। CGBSE कक्षा 12 बोर्ड परिणाम के टैब पर क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *