Advertisement

Buddha Purnima 2022: इस समय करें पूजा और इस किस चीज का करें दान, दूर होंगे सभी संकट

Share

देश में आज बुद्ध पूर्णिमा Buddha Purnima मनाई जा रही है. इस पावन पर्व पर श्रद्धालु पवित्र राप्ती नदीं में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस पावन मौके पर व्रत रख विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे.

buddha purnima

buddha purnima

Share
Advertisement

Buddha Purnima 2022: इस समय करें पूजा और इस किस चीज का करें दान, दूर होंगे सभी संकट

Advertisement

देश में आज बुद्ध पूर्णिमा Buddha Purnima मनाई जा रही है. इस पावन पर्व पर श्रद्धालु पवित्र राप्ती नदीं में आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस पावन मौके पर व्रत रख विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य करेंगे. बताया जा रहा है कि, सुबह 9:48 बजे पूजा और दान का बहुत श्रेष्ठ समय है.

हिन्दू मान्यता के अनुसार, सभी महीनों में वैशाख का महीना भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है. ज्योतिष की दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है. क्योंकि इस मास में सूर्य नारायण उच्च स्थिति में रहते हैं. वैशाख पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की आराधना के साथ चंद्रदेव की भी पूजा की जाती है. इस दिन सत्यनारायण व्रत भी किया जाता है. इस दिन व्रत रहने से व्यक्ति के आत्मबल में वृद्धि होती है. ऐसी मान्यता है कि इसी दिन लुंबिनी नामक स्थान पर गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था.

जलपान का विशेष महत्व

बताया जाता है कि, बुद्ध पूर्णिमा के दिन जलदान का विशेष महत्व होता है. राहगीरों को जल पिलाने से धर्म लाभ मिलता है. जल से भरा घड़ा का दान मंदिरों में करना चाहिए. इस दिन दोपहर में भूखे को भोजन कराना चाहिए. इससे घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन दूध और खीर का दान करने से सभी तरह के चंद्र दोष समाप्त हो जाते हैं.

पितृदोष के लिए सर्वोत्तम दिन

वैशाख पूर्णिमा का दिन यज्ञ, गृह प्रवेश, विवाह, भवन निर्माण और अन्य शुभ कार्यों के लिए सर्वोत्तम दिन है. इस दिन आभूषण क्रय और देव प्रतिष्ठा जैसे कार्य भी किए जा सकते हैं. पितृदोष निवारण के लिए भी यह दिन उत्तम है. इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से ग्रह दोष खत्म हो जात हें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *