Box Office Collection: फिल्म ‘दृश्यम 2’ की कमाई की रफ्तार जारी, सोमवार को नहीं चला ‘भेड़िया’ का जादू

अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. वहीं वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ ने वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी थी जो सोमवार को धीमी पड़ गई. ‘दृश्यम 2’ ने 15.38 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ शानदार ओपनिंग की थी जो लगभग हर दिन बढ़ती जा रही है.
सोमवार को वीक डेज होने के बावजूद फिल्म बढ़िया कमाई करने में सफल रही. मंडे को फिल्म ने करीब 6 करोड़ की कमाई की.
आपको बता दें कि फिल्म ‘दृश्यम 2’ ने11 दिन में ‘दृश्यम 2’ ने कुल 149.90 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ धीमी शुरुआत के बाद वीकेंड में ठीक-ठाक कमाई करने मे सफल रही.
जबकि मंडे को ‘भेड़िया’ ने निराश किया. माना तो ऐसा जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर ‘भेड़िया’‘दृश्यम 2’ को टक्कर देने वाली फिल्म होगी, जबकि ऐसा नहीं हुआ.