Advertisement

BJP ने आखिरी चरण के लिए झोंकी ताकत, आज गाजीपुर में गरजेंगे अमित शाह

Seventh Phase
Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव: उत्तर प्रदेश में हो रहा विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। छह चरणों की वोटिंग के बाद अब राज्य में सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। सातवें चरण (Seventh Phase) में राज्य के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) समेत कई दिग्गज नेता जनसभा और रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गाजीपुर में धुआंधार जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisement

BJP ने आखिरी चरण के लिए झोंकी ताकत

राज्य में छह चरणों में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। राज्य में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को, चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को और छठे चरण का मतदान 3 मार्च को हो चुका है।

यहां जानें अमित शाह का कार्यक्रम

गृहमंत्री अमित शाह आज सातवें चरण के लिए करेंगे प्रचार

दोपहर 12ः45 बजे अलीपुर जखनियां गाजीपुर में जनसभा

दोपहर 2 बजे विरनों जंगीपुर गाजीपुर में जनसभा

दोपहर 3ः15 बजे इंटर कालेज सैदपुर गाजीपुर में जनसभा

जानें राजनाथ सिंह का कार्यक्रम

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सातवें चरण के लिए करेंगे प्रचार

सुबह 11ः30 बजे जूनियर हाई स्कूल कुद्दूपुर मल्हनी जौनपुर में जनसभा

दोपहर 1ः15 बजे इंटर कॉलेज सदलपुरा सकलडीहा, चन्दौली में जनसभा

दोपहर 2ः30 बजे इंटर कालेज चकिया चन्दौली में जनसभा

जानें स्वतंत्र देव सिंह का कार्यक्रम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कल वाराणसी, सोनभद्र में करेंगे प्रचार

सुबह 11 बजे मडुुआडीह वाराणसी में प्रभावी मतदाताओे से संवाद

दोपहर 12 बजे कनियर पंचायत भवन पिण्ड्रा, वाराणसी में प्रभावी मतदाताओं से संवाद

दोपहर 1ः15 बजे प्राइमरी स्कूल विरधी चतरा राबर्टसगंज, सोनभद्र में जनसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें