Advertisement
बड़ी ख़बर

मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए भाजपा बार-बार भिजवा रही ईडी से नोटिस : सीएम केजरीवाल

Share
Advertisement

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ईडी के चौथे समन को गैरकानूनी और अमान्य बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह मुझे लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना चाहती है। इसलिए, वो ईडी से बार-बार मुझे नोटिस भिजवा रही है। कानून की नजर में ईडी की चारों नोटिस गैरकानूनी और अमान्य है। ईडी ने पहले भी जब ऐसे नॉन स्पेसिफिक जनरल नोटिस भेजे तो कोर्ट ने निरस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि ईडी 2 साल से जांच कर रही है, लेकिन अभी उसे तक कुछ नहीं मिला है। इसके बावजूद बीजेपी बार-बार मुझे गिरफ्तार करने की बात कह रही है, क्योंकि बीजेपी ही ईडी को चला रही है।

Advertisement

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने मुझे चौथा नोटिस भेजा है। ईडी ने नोटिस में कहा है कि आप 18 या 19 जनवरी में से किसी भी तारीख को आ जाइए। ईडी द्वारा भेजे गए चारों नोटिस कानून की नजर में गैरकानूनी और अमान्य हैं। ईडी द्वारा पहले जब भी इस तरह के नॉन स्पेसिफिक जनरल नोटिस भेजे गए, उनको कोर्ट ने निरस्त कर दिया और उसे गैरकानूनी व अमान्य करार दिया है। सीएम ने कहा कि यह नोटिस क्यों गैरकानूनी हैं? इस संबंध में मैं कई बार ईडी को लिखकर भेज चुका हूं। लेकिन, ईडी इसका कोई जवाब नहीं दे रही है।

लोगों के झूठे बयान लिए जा रहे हैं – केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस एक राजनीतिक षड़यंत्र के तहत भेजे जा रहे हैं। तथाकथित आबकारी मामले की जांच पिछले दो साल से चल रही है। इन दो सालों में इनको कुछ भी नहीं मिला। कई कोर्ट भी इनसे कई बार सवाल पूछ चुकी हैं कि कितने पैसों की रिकवरी हुई, क्या कहीं कोई सोना, जमीन के कागजात मिले या कहीं पैसे की रिकवरी हुई? लेकिन, इनको कहीं कुछ नहीं मिला है। लोगों को मार-मार कर झूठे बयान लिए जा रहे हैं।

भाजपा ही ईडी को चला रही है – अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो साल से जांच चल रही है। लोकसभा चुनाव से दो माह पहले अचानक मुझे नोटिस देकर क्यों बुलाया जा रहा है? बीजेपी वाले चारों तरफ घूम-घूमकर कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। भाजपा वालों को कैसे पता है कि ईडी मुझे गिरफ्तार करेगी? भाजपा मुझे गिरफ्तार करने की बात इसलिए कह रही है, क्योंकि भाजपा ही ईडी को चला रही है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ही ईडी मुझे क्यों गिरफ्तार करेगी? क्योंकि भाजपा वाले नहीं चाहते हैं कि मैं लोकसभा चुनाव में प्रचार कर सकूं। कुल मिलाकर इस पूरी कवायद का यही मकसद है कि किसी भी तरह अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव से पहले गिरफ्तार करके उसको चुनाव में प्रचार करने से रोको। भाजपा का केवल यही मकसद है। मैंने आज ईडी को उसकी नोटिस का जवाब दिया है, अब आगे देखते हैं कि क्या होता है?

ईडी का समन ग़ैरक़ानूनी है – आतिशी

उधर, आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता व दिल्ली कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि भाजपा अपने कामों के दम पर नहीं, बल्कि सीबीआई-ईडी का इस्तेमाल करते हुए चुनाव जीतना चाहती है और ईडी के समन की स्क्रिप्ट भाजपा के हेडक्वार्टर में तैयार की जाती है। पहले भाजपा तय करती है कि किसे गिरफ़्तार करना है, उसके आधार पर ईडी अपना केस शुरू करती है। उन्होंने कहा कि ईडी का समन ग़ैरक़ानूनी है। लोकसभा के चुनावों से ठीक पहले लगातार समन पर समन भेजना सबूत है कि ये पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। भाजपा के समन का सिर्फ़ और सिर्फ़ एक कारण है – भाजपा नहीं चाहती है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा के चुनावों में प्रचार करें।

सीबीआई-ईडी के माध्यम से चुनाव जीतने की हो रही कोशिश

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी का एक ही मक़सद है कि किसी न किसी तरह से या तो विपक्ष के नेताओं को जेल में डाल दो या फिर ईडी-सीबीआई से डरा-धमकाकर उन्हें भाजपा में शामिल कर लो। पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड दिखाता है कि भाजपा के इशारे पर एक के बाद एक सीबीआई-ईडी द्वारा विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि भाजपा अपने 10 साल के काम के दम पर नहीं, बल्कि ईडी-सीबीआई के दम पर लोकसभा चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने 10 साल से इस देश में सरकार चलाई है, अगर हिम्मत है तो अपने काम के दम पर चुनाव लड़कर दिखाए, सीबीआई-ईडी के माध्यम से चुनाव जीतने की कोशिश न करे।

ईडी का नहीं बल्कि भाजपा का समन है

आप नेता आतिशी ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब ईडी से पहला समन आया था, तब हमने ये कहा था कि ये ईडी का नहीं बल्कि भाजपा का समन है और आज इस बात को भाजपा के एक प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस-कांफ्रेंस कर साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करेगी, उन्हें जेल में डालेगी। मैं भाजपा और उसके प्रवक्ताओं से पूछना चाहती हूं कि जब ईडी अपने समन में ये नहीं लिखती है कि अरविंद केजरीवाल को गवाह के तौर पर बुला रहे हैं या आरोपी के तौर पर बुला रहे हैं, उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बुलाया जा रहा है या फिर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को कैसे पता चल जाता है कि इस समन के बाद या जब अरविंद केजरीवाल ईडी के पास जाएंगे तो उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। भाजपा को कैसे पता चलता है कि ईडी का ये समन अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार करने के लिए भेजा जा रहा है।

समन का स्क्रिप्ट भाजपा के हेडक्वार्टर में लिखा जाता है

आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि ये भाजपा और उसके प्रवक्ताओं को इसलिए पता चलता है, क्योंकि ईडी के समन का स्क्रिप्ट भाजपा के हेडक्वार्टर में लिखा जाता है। पहले भाजपा तय करती है कि किसे गिरफ़्तार करना है, जेल में डालना है और उसके आधार पर सीबीआई-ईडी को केस शुरू करने, समन करने, घरों पर छापा मारने के लिए कहा जाता है और यही आज दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2 साल से इस तथाकथित शराब घोटाले की जांच हो रही है। ईडी-सीबीआई के 500 से ज़्यादा ऑफ़िसर इसकी जांच कर रहे है, लेकिन 2 साल के बाद भी इन्हें 1 पैसे के भ्रष्टाचार का सबूत नहीं मिला, उसके बावज़ूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन पर समन भेजा जा रहा है।

ईडी को 4-4 समन क्यों भेजने पड़े?

उन्होंने कहा कि 2 साल के बाद ऐसा क्या हो गया कि मात्र 1 महीने के भीतर ईडी को 4-4 समन भेजने पड़े। इसका सिर्फ़ एक कारण है कि लोकसभा चुनाव आ रहे हैं और भाजपा नहीं चाहती है कि अरविंद केजरीवाल लोकसभा के चुनावों में प्रचार करें। दूसरी तरफ़ हम ये देखते हैं कि जो विपक्ष का नेता सीबीआई-ईडी की धमकी से डरकर भाजपा में शामिल हो जाता है, उसके केस तुरंत बंद हो जाते हैं। इसका उदाहरण पूरे देश ने देखा है कि छगन भुजबल, जिनके नाम पर सिंचाई घोटाला, महाराष्ट्र सदन घोटाला जैसे बहुत से घोटाले हैं और सालों से सीबीआई-ईडी के केस चल रहे है। वह जैसे ही भाजपा में शामिल होते हैं तो ईडी हाई कोर्ट में जाकर कहती है कि हम केस बंद कर रहे हैं, क्योंकि हमारी फाइल खो गई है।

यह भी पढ़ें – Ram mandir: अयोध्या में 22 को आने वाले राम भक्तों को मुफ्त चाय पिलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा

Follow Us On : https://twitter.com/HindiKhabar

Recent Posts

Advertisement

Bhadohi: BJP सांसद रमेश चंद बिंद के सपा ज्वाइन करने के संकेत, व्हाट्सएप पर लगाई साइकिल की प्रोफाइल

Bhadohi: पूर्वांचल के भदोही लोकसभा सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद डॉ. रमेशचंद बिंद के…

May 10, 2024

‘ऐसी गलती दोबारा नहीं…’, PM मोदी की आलोचना पर मालदीव के विदेश मंत्री ने मानी गलती

Maldives: मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर का भारत दौरे पर हैं, मूसा जमीर का…

May 10, 2024

Gorakhpur: आतंकियों की पैरवी करने वालों को राम मंदिर बुरा ही लगेगा, गोरखपुर में बोले- सीएम योगी

Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के औचित्य पर सपा…

May 10, 2024

CM मोहन यादव ने राहुल गांधी को बताया झूठा, शिवराज चौहान की करी जमकर तारीफ

MP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है, चौथे चरण…

May 10, 2024

लगातार दूसरी बार सहकारी संस्था इफको के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बने दिलीप संघाणी एवं बलवीर सिंह

Co-operative society News: सहकारी संस्था इफको की प्रबंध समिति के नई दिल्ली में संपन्न हुए…

May 10, 2024

झारखंड में अमित शाह बोले- ‘कांग्रेस के नेता पाकिस्तान को सम्मान देने की बात कर रहे हैं, BJP का स्टैंड क्लियर है कि PoK…’

Amit Shah: झारखंड के खूंटी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित…

May 10, 2024

This website uses cookies.