Advertisement

उत्तर प्रदेश में बहुत बड़े बहुमत के साथ बनने जा रही है भाजपा की सरकार : PM मोदी

PM
Share
Advertisement

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेबिनार के माध्यम से संबोधित किया। PM ने शिक्षा क्षेत्र पर इस साल के केंद्रीय बजट का सकारात्मक प्रभाव पर चर्चा की। उन्होनें इस दौरान कहा कि हमारी आज की युवा पीढ़ी, देश के भविष्य की कर्णधार है, वही भविष्य के Nation Builders हैं। इसलिए आज की युवा पीढ़ी को empowering करने का मतलब है, भारत के भविष्य को empower करना।

Advertisement

हमारी आज की युवा पीढ़ी, देश के भविष्य की कर्णधार

पीएम बोले ई-विद्या हो, वन क्लास वन चैनल हो, डिजिटल लैब्स हों, डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, ऐसा एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर युवाओं को बहुत मदद करने वाला है। नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी, भारत की शिक्षा व्यवस्था में अपनी तरह का अनोखा और अभूतपूर्व कदम है। आज विश्व मातृभाषा दिवस भी है। मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है। अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है।

मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी

जनसभा को संबोधित करते हुए PM ने कहा आज विश्व मातृभाषा दिवस भी है। मातृभाषा में शिक्षा बच्चों के मानसिक विकास से जुड़ी है। अनेक राज्यों में स्थानीय भाषाओं में मेडिकल और टेक्निकल एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास बहुत आवश्यक है। बजट सिर्फ आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं है। बजट हम सही ढंग से सही समय पर सही तरीके से उपयोग करें तो हमारे सीमित संसाधनों से भी हम बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास आवश्यक

आगे उन्होनें कहा इस बजट में ‘सबका प्रयास’ बहुत आवश्यक है। ये बजट सिर्फ आंकड़ों का लेखा-जोखा नहीं है। बजट का हम सही ढंग से, सही समय पर, सही तरीके से, उपयोग करें, तो सीमित संसाधनों में भी हम बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं।

2022 के बजट में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 5 बातों पर दिया गया है बहुत जोर

पहला- Universalization of Quality Education.

दूसरा- Skill Development.

तीसरा- Urban planning और Design.

चौथा- Internationalization.

पांचवा- Animation Visual Effects Gaming Comic.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *