Bigg Boss 16: शिव ठाकरे के आंसुओं पर आया एक्स गर्लफ्रेंड वीणा जगताप को प्यार, कही ये बात

बिग बॉस सीजन 16 चल रहा है । इसमें सबसे ज्यादा चर्चित कंटेस्टेंट में से एक है शिव ठाकरे है । शिव ठाकरे मराठी बिग बॉस सीजन 2 के विनर भी है । शिव घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट तो है हीं साथ ही वो दर्शकों को एंटरटेन भी करते रहते हैं।
लेकिन लगातार उनके फैंस का कहना है कि कुछ समय से उनको घर में साइडलाइन किया जा रहा है। उनका स्क्रीन टाइम घटा दिया गया है। बीते दिनों बिग बॉस ने कंफेशन रूम में बुलाकर खिलाड़ियों से मन की बात की । इस दौरान शिव ठाकरे रोने लगे । अब इस बात शिव की गर्लफ्रेंड वीना का रिएक्शन सामने आया है ।
गर्लफ्रेंड वीणा जगताप ने भी एक्टर को कन्सोल किया है। इंस्टाग्राम पर शिव की तस्वीर शेयर कर उन्होंने दिल छू लेने वाली एक लाइन भी लिखी है। वीणा ने लिखा- शेर है तू.. एक जादू की झप्पी। रोना नहीं बिल्कुल। मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं। अब उनके इस पोस्ट के बाद लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे। कहा जाने लगा कि क्या ये दोनों अभी भी साथ हैं या फिर ये सिर्फ एक दोस्ती के नाते किया गया है।
आपको बता दे कि शिव ठाकरे और वीणा जगताप की मुलाकात मराठी बिग बॉस 2 में हुई थी। यहीं दोनों को प्यार भी हुआ था। एक्टर ने हाथ में अपने उनके नाम का टैटू भी बनवाया था।