Advertisement

Bappi Lahiri Birth Anniversary: 19 साल की उम्र में मुंबई आए थे बप्‍पी लहरी, सिंगर ने लगभग 5000 गाने किए कंपोज

Bappi Lahiri Birth Anniversary
Share
Advertisement

Bappi Lahiri Birth Anniversary: बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बप्पी दा अपने पहनावे को लेकर हमेशा खबरों में रहते थे. बप्पी लहरी को पहली बार साल 1973 में उन्‍हें ‘नन्‍हा शिकारी’ फिल्‍म में संगीत देने का काम मिला था.

Advertisement

उन्‍होंने अपने माता पिता से ही संगीत सीखा था और इससे पहले बंगाली फिल्‍म में गाना गाया था. उनके पिता अपरेश लाहिड़ी फेमस बंगाली गायक थे और मां बांसुरी लाहिड़ी संगीतकार थीं. बचपन से ही उन्हें संगीतमय माहौल मिला था.

बप्पी लहरी को पहली बार साल 1973 में उन्‍हें ‘नन्‍हा शिकारी’ फिल्‍म में संगीत देने का काम मिला था. उन्‍होंने अपने माता पिता से ही संगीत सीखा था और इससे पहले बंगाली फिल्‍म में गाना गाया था. उनके पिता अपरेश लाहिड़ी फेमस बंगाली गायक थे और मां बांसुरी लाहिड़ी संगीतकार थीं. बचपन से ही उन्हें संगीतमय माहौल मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें