Advertisement

Babri mosque Case: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़े सभी मामले बंद, पढ़ें पूरी ख़बर

Babri mosque Case
Share
Advertisement

Babri mosque Case: मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने तीन बड़े मामलों की सुनवाई बंद करने का फैसला किया है। SC की अलग-अलग बेंच ने सुनवाई के दौरान इन मामलों को बंद करने का फैसला लिया है। इसमें पहला मामला वर्ष 2002 गुजरात दंगा मामला है तो दूसरा 2009 में वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना का मामला है। वहीं तीसरा मामला बाबरी ढांचा गिराने पर शुरू हुई अवमानना कार्यवाही का मामला है जिसे भी सुप्रीम कोर्ट ने बंद कर दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता असलम भूरे अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Advertisement

बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़े सभी मामले बंद

अदालत ने कहा कि 2002 गुजरात दंगे से जुड़े सभी मामलों को बंद कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 9 मामलों में से 8 मामलों में फैसला आ चुका है और नरोदा ग्राम मामले में ट्रायल आखिरी चरण में है। इस मामले में कानून के मुताबिक, कार्यवाही चलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खिलाफ 2009 अवमानना केस को बंद कर दिया है।

2002 गुजरात दंगे से जुड़े सभी मामलों को भी कर दिया बंद

आपको बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में अधिवक्ता प्रशांत भूषण और पत्रकार तरुण तेजपाल के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही को बंद करने का आदेश दिया है। दोनों ने ही इस मामले में माफी मांग ली है। दरअसल प्रशांत भूषण ने 2009 में एक इंटरव्यू में पूर्व और मौजूदा जजों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इस मामले में पैरवी करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रशांत भूषण और तरुण तेजपाल ने माफी मांग ली है। इसलिए दोनों के खिलाफ केस को बंद किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *