Advertisement

Attack On MLC Candidate: बिहार के सिवान में वोटिंग के बाद केंडिडेट के काफिले पर फायरिंग, 1 की मौत

Attack On MLC Candidate
Share
Advertisement

बिहार: सोमवार को बिहार में स्‍थानीय प्राधिकार के विधान परिषद की 24 सीटों के लिए वोटिंग हुई। आपको बता दें कि इसके बाद देर रात सिवान के एमएलसी के निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान (Rais Khan) पर एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग (Attack On MLC Candidate) की गई। इस जानलेवा हमले में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई तो चार अन्यs घायल हो गए। इस हमले में रईस खान बच गए।

Advertisement

बिहार के सिवान में वोटिंग के बाद केंडिडेट के काफिले पर फायरिंग

वहीं इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह सिवान के सिसवन के महाराणा चौक को जाम कर दिया है। सिवान में MLC चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशी के काफिले पर गोलीबारी (Attack On MLC Candidate) की गयी। माना जा रहा है कि उम्मीदवार रईस खान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद वो घर लौट रहे थे तभी अचानक उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी। इस घटना में दो लोग गोली लगने से जख्मी हुए।

एक की मौत दो अन्य की हालत नाजुक

देर रात सिवान जिले में निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Attack On MLC Candidate) करने का मामला सामने आया है। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव में सोमवार की देर रात अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में गोली लगने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसवन गांव निवासी विनोद कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना में तैयब अली उर्फ बबलू खान और फूलन के घायल होने की सूचना है। इसमें बबलू की स्थिति नाजुक बनी हुई है। अन्‍य घायलों के भी निजी अस्‍पतालों में भर्ती होने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

Read Also:- गोरखपुर मंदिर में हमले की घटना को लेकर CM योगी सख्त, जानें क्या दिए निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *