Advertisement

Assam News: गैंडे की सींग के तस्करों पर चला पुलिस का डंडा, 3 आरोपी हिरासत में

assam news
Share
Advertisement

नई दिल्ली: असम में गैंडे की सींग की तस्करी के लगातार मामले सामने आते रहते हैं। गैंडे की सींग के तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। असम में वन अधिकारियों ने गुरुवार को गोलाघाट जिले में गैंडे के सींग के अवैध व्यापार में कथित संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा है। वन अधिकारियों के अनुसार, तीनों काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास गैंडे के सींगों की तस्करी में शामिल रहे हैं।  

Advertisement

असम में गैंडों की रक्षा बड़ी चुनौती

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में असम के ओरंग नेशनल पार्क में शिकारियों द्वारा गैंडे के सींग को हटाने के लिए ट्रैंक्विलाइजर का उपयोग करने का मामला सामने आया था। तब से असम वन विभाग को राज्य में एक सींग वाले गैंडे की रक्षा करने के लिए एक नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि, पुलिस सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं ये भी बात सामने आई की सभी आरोपी सींग को डेढ़ करोड़ में बेचने की तैयारी में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *