Advertisement

Ashram Flyover: डेढ़ महीने तक बंद रहेगा दिल्‍ली का आश्रम फ्लाइओवर, जानें वजह

Ashram Flyover
Share
Advertisement

Ashram Flyover: दिल्ली, नोएडा और गाजियबाद वालों को ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि कम से कम डेढ़ महीने तक आश्रम फ्लाइओवर बंद रहने वाला है. इसकी वजह ये है कि पीडब्‍ल्‍यूडी अगले हफ्ते से आश्रम फ्लाइओवर का एक्‍सटेंशन वर्क शुरू करने की तैयारी में है। दोनों कैरिजवे पर ट्रैफिक रोक दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस ने अस्‍थायी रूप से फ्लाइओवर बंद करने की इजाजत दे दी है। 25 दिसंबर के बाद कभी भी काम शुरू हो सकता है।

Advertisement

एक्‍सटेंशन पूरा होने में फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते तक का वक्‍त लग सकता है। पुलिस ने PWD को काम पूरा करने के लिए 45 दिन का समय दिया है। पीक ऑवर्स के दौरान, आश्रम चौक से कम से कम 3-4 लाख गाड़ियां गुजरती हैं। आश्रम फ्लाइओवर बंद हुआ तो बारापूला फ्लाइओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और ITO पर ट्रैफिक का दबाव खासा बढ़ जाएगा।

आपको बता दें कि आश्रम फ्लाइओवर को बढ़ाकर इसे दिल्‍ली-नोएडा डायरेक्‍ट फ्लाइवे से जोड़ने का प्‍लान PWD काफी वक्‍त से बना रहा था। फाइनल इंटीग्रेशन के लिए नवंबर की डेडलाइन थी जो मिस हो गई। अब अधिकारियों को जनवरी के आखिर तक काम पूरा होने की उम्‍मीद है। पीक ऑवर्स में आश्रम चौक पर काफी जाम लगता है। फ्लाइओवर बंद होने से दिक्‍कत और बढ़ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *