Advertisement

Andrew Symonds Death: कैसी है ये अनहोनी…तीन महीने…तीन दिग्गज…और क्रिकेट जगत में मातम ही मातम

Share

पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रोड मार्श Rod Marsh का 4 मार्च को निधन हो गया. मार्श ने विकेट के पीछे इतिहास रचा है.  इसके बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न Shane Warne का हार्ट अटैक से निधन हो गया.

warne and symonds

warne and symonds

Share
Advertisement

कैसी है ये अनहोनी जो छोड़ गया तू…लेकिन अनहोनी तो अब हो गई और ये अनहोनी क्रिकेट जगत में हुई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स Andrew Symonds अब दुनिया को अलविदा कह गए. जिसके बाद क्रिकेट जगत शोक में डूब गया. दरअसल, यह तीन महीने में तीसरे दिग्गज क्रिकेटर की मौत है. यह तीनों दिग्गज क्रिकेटर ऑस्ट्रेलिया Australia से है.

Advertisement

पहले विकेटकीपर बल्लेबाज रोड मार्श Rod Marsh का 4 मार्च को निधन हो गया. मार्श ने विकेट के पीछे इतिहास रचा है.  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रॉड मार्श को हार्ट अटैक आने के बाद रॉयल एडिलेड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वह कोमा में चले गए. उनका इलाज चल ही रहा था कि 4 मार्च को उनका निधन हो गया.

शानदार था मार्श का रिकॉर्ड

आपको बता दे कि, तेज गेंदबाज डेनिस लिली के साथ मार्श की जोड़ी शानदार थी. इन दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 95 शिकार किए. मार्श ने 96 टेस्ट खेले, जिसमें तीन टेस्ट शतक बनाए. वहीं विकेट के पीछे 355 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

शेन वार्न ने दिया दुनिया को झटका

इसके बाद एक और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न Shane Warne का हार्ट अटैक से निधन हो गया. 4 मार्च को शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हुआ. शेन वॉर्न छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड के कोह सामुई में मौजूद थे. वॉर्न अपने विला में अचेत अवस्था में मिले थे. उन्हें हार्ट अटैक आया था. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए.

एंड्रयू साइमंड्स ने कहा अलविदा

अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स भी नहीं रहे. रविवार देर रात करीब 10:30 बजे कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. सायमंड्स ने अपने करियर में 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी-20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने टेस्ट में 1462, वनडे में 5088 और टी-20 में 337 रन बनाए हैं. सायमंड्स ने IPL में भी डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए 39 मैच खेले, जिसमें 974 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *