Advertisement

कुशीनगर में अमित शाह की हुंकार, बोले- इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना

Amit Shah in Kushinagar
Share
Advertisement

कुशीनगर: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री Amit Shah ने कुशीनगर (Amit Shah in Kushinagar) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के 5 चरणों के चुनाव में भाजपा ने बहुमत के बराबर सीटें प्राप्त कर ली हैं। छठे और सातवें चरण में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए वोटिंग करनी है। 2014 में पूरे देश और यूपी ने मोदी जी को पीएम बनाया था। यूपी ने 80 में से 73 सीटें भाजपा की झोली में डालकर पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल को बहुमत से ज्यादा सीटें जिताई थीं।

Advertisement

छठे और सातवें चरण में 300 पार वाली सरकार बनाने के लिए करनी है वोटिंग

कुशीनगर में अमित शाह (Amit Shah in Kushinagar) ने हुंकार भरते हुए कहा कि अगर यूपी के लोग अखिलेश जी के बहकावे में आकर टीका न लगवाते, तो क्या यहां के लोग कोरोना की तीसरी लहर में बच पाते? ये कैसे नेता हैं, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति के लिए जनता को तक बहकाने का काम करते हैं! योगी जी ने चुन-चुनकर माफियाओं को यूपी से खदेड़ने का काम किया है। आज अतीक अहमद, आजम खान, मुख्तार अंसारी, जेल में हैं। इन तीनों ने सपा-बसपा के राज में जनता को परेशान किया है। इसलिए तीनों को भाजपा सरकार ने जेल में डालने का काम किया है।

जनता को संबोधित करते हुए शाह (Amit Shah in Kushinagar) बोले उत्तर प्रदेश में करीब 2,000 करोड़ की जमीन माफियाओं ने कब्जाई थी। योगी जी की सरकार ने 2,000 करोड़ की जमीन को माफियाओं से मुक्त कराकर गरीबों के लिए आवास बनाए हैं। 5 साल पहले तक डकैती में, महिलाओं के साथ अत्याचार में, अपहरण-फिरौती में, हत्या के मामलों में उत्तर प्रदेश नंबर एक था। योगी जी की सरकार में यूपी में डकैती के मामलों में 70% की कमी, लूट में 69%, हत्या में 29%, रेप के मामलों में 52% की कमी आई है।

Read Also:- गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का अखिलेश पर वार, बोले- सपा की संवेदना आतंकवादियों के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *