Advertisement

चंदौली में अमित शाह ने फूंका चुनावी बिगुल, बोले-‘ये अखिलेश बाबू हल्के गेंदबाज’

Amit Shah in Chandauli
Share
Advertisement

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah in Chandauli) ने चुनावी बिगुल फूंकते हुए जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा 5 चरणों के चुनाव (Fifth Phase Election) में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। छठे और सातवें चरण में अब 300 पार ले जाने का काम आपको करना है।

Advertisement

5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ

चंदौली में अमित शाह (Amit Shah in Chandauli) बोले उत्तर प्रदेश में पहले छर्रे की गोलियां और कट्टे बनते थे, जो हमारे लोगों को डराने और मारने के काम आते थे। आज गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने के काम आती हैं। 5 साल में योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से माफियाओं (Mafia) को चुन चुन कर समाप्त कर दिया है। आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं। अगर आप चाहते हो कि वो जेल में ही रहें तो गलती से भी साइकिल या हाथी की सवारी मत करना।

योगी जी ने 5 साल में माफियाओं को किया जड़ से खत्म

जनता को संबोधित करते हुए शाह (Amit Shah in Chandauli) ने कहा जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। अब छठे (Sixth Phase) और सातवें चरण (Seven Phase) में 300 पार कराने के लिए आपको वोट करना है। 2014, 2017 और 2019 में आपने भाजपा (BJP) को जिताया। उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को 2 साल तक प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो अनाज मुफ्त में देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। योगी जी (Yogi ji) ने साथ में दलहन, तेल और नमक भेजने का काम किया है। ताकि 15 करोड़ लोगों के घर का चूल्हा चलता रहे।

छठे और सातवें चरण में 300 पार कराने के लिए आपको करना है वोट

सपा पार्टी पर तंज कसते हुए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा ये अखिलेश बाबू (Akhilesh Yadav) हल्के गेंदबाज हैं, अब इन्होंने फुलटॉस गेंद डाली है। उस पर अब आपको जीत का चौका लगाना है। अभी हमारा उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन, हरी मटर, आंवला, गन्ना, चीनी और अदरक के उत्पादन में नंबर 1 पर है। अखिलेश जी के समय किसी भी चीज में उत्तर प्रदेश नंबर एक था क्या? उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले 5 चरणों के सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है।

Read Also:- यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर मायावती ने जताया दुख, ट्वीट कर केंद्र सरकार से कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें