पाकिस्तानी आतंकियों की हरकत हुई नाकाम, पुलिस ने बरामद किया हथियारों से भरा बैग

एक बार आतंकियों ने फिर एक बार नापाकस हरकत की है, लेकिन हमारे देश के सैनिकों के आगे उनके काले मंसूबों पर पानी फिर गया। जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में पाकिस्तान की साजिश को लगातार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान बर्वाद करने में सफल हो जाते हैं। अब पंजाब के फिरोजपुर में अमृतसर पुलिस और बीएसएफ ने दोना तेलुमल चौकी के नजदीक अंतरराष्ट्रीय सीमा से पांच असाल्ट राइफल, पांच पिस्टल व नौ मैगजीन बरामद की है।
ये सारी सामग्री एक बैग में थी। इसे पाकिस्तानी के आतंकियों के हवाले गैर कानूनी की तरह से लाया जा रहा था। ये बात उल्लेखनीय है कि सोमवार को एसटीएफ ने अमृतसर से आठ पिस्तौल, 14 मैगजीन और 63 कारतूस के साथ एक तस्कर को दबोचा था। उसी की निशानदेही पर फिरोजपुर से हथियारों की ये खेप बरामद की गई है। फिलहाल भारत की किस्मत अच्छी थी वरना कुछ भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।