Advertisement

पुलिस हिरासत में आरोपी लुटेरे की मौत, थाने में रोती रहीं बहनें, 5 अफसर सस्पेंड

Share

मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पर लगातार कई सवाल उठ रहे हैं।

indore
Share
Advertisement

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत हो गई जिसके बाद से पुलिस प्रशासन पर लगातार कई सवाल उठ रहे हैं। आरोपी पर पहले से ही कई तरह के शिकायत दर्ज थे।

Advertisement

बता दें कि, गिट्‌टीफोड़ा के रहने वाले अर्जुन सिंगारे (19) को मानपुर पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार किया था । पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसकी हालत काफी ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उसे लेकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस पर मारपीट के आरोप भी लग रहे हैं। वहीं इस घटना की जानकारी के बाद से आरोपी के परिवारवालों ने पुलिस स्टेशन में जमकर हंगामा किया। वहीं, इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जिनमें एसआई कमल उईके, एएसआई दिनेश वर्मा, एएसआई ​​​​​निर्भय सिंह सहित दो आरक्षकों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया

पुलिस कस्टडी में जैसे ही आरोपी की मौत हुई, ये खबर आग की तरह गांव में फैल गई। आरोपी अर्जुन की मौत की सूचना लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मानपुर थाने पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया। हंगामा समय के साथ साथ बढ़ता ही गया, वहीं स्थिति बदतर होते देख मानपुर थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किए गए। पूरे मामले की उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *