Advertisement

यूपी सरकार के साढ़े 4 साल का लेखा-जोखा, CM योगी बोले- प्रदेश की विरासत को हमने आगे बढ़ाया

Share
Advertisement

लखनऊ: लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में प्रेसवार्ता करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 66 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद सीधे किसानों से हमारी सरकार ने की है। पिछली सरकार में मात्र 6 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी, वह भी किसानों से नहीं आढ़तियों के माध्यम से।

Advertisement

CM योगी की बड़ी बातें #LIVE

  • उत्तर प्रदेश में पहले सिर्फ घोटाले होते थे , प्रदेश में भूख से मौते हो रही थी । गरीबो के पास राशन कार्ड नही थे ।
  • सरकार में आने के बाद फ़र्ज़ी राशन कार्ड को खत्म किया गया , और पत्रों का राशन कार्ड बनाया गया ।
  • सिचाई की लंबित योजनों को हमने पूरा किया ।
  • 2007 से 2017 के बीच चीनी मील बेची गई , किसानों के पेट पर लात मारी गई ।
  • हमने नई चीनी मील लगवाई , बंद चीनी मीलो को चलाने का काम हमने किया ।
  • हम किसानों के कल्याण में मामलों में , रोजगार देने के लिए सरकार ने हर सम्भव प्रयास किये है ।
  • उत्तर प्रदेश में अब पर्यटन लगातार बढ़ रहा है ।
  • कुम्भ में हमने नए मानक प्रस्तुत किये है ।
  • वाराणसी में सफलतम अप्रवासी दिवस का भी हमने आयोजन किया ।
  • प्रदेश की विरासत को हमने आगे बढ़ाया ।
  • पहली की सरकारें दीपोत्सव से दूर भागते थे ।
  • उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट में एक नए हब के रूप में सामने आया है ।
  • सुरक्षा का एक बेहतरीन वातावरण प्रदेश सरकार ने स्थापित किया है ।
  • 2017 से पहले ट्रान्सफर पोस्टिंग का उद्योग चलता था , 2017 के बाद शासन में स्थिरता देने का काम किया गया है ।
  • उत्तर प्रदेश को 2017 के पहले विकास को रोकने वाला प्रदेश माना जाता था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *