Advertisement

मिजोरम में अचानक ऊंचाई से भरभराकर ढही खदान, मलबे से निकली अब तक 8 मजदूरों की लाशें

Mizoram Stone Quarry
Share
Advertisement

Mizoram Stone Quarry: सोमवार को साउथ मिजोरम के हनहथियाल जिले में ढही पत्थर की एक खदान के मलबे से आठ लाशें बरामद की गई हैं। एक अफसर ने मंगलवार को यह जानकारी दी। हनहथियाल के जिला डिप्टी कमिश्नर आर लालरेमसंगा ने बताया कि खदान धंसने की घटना में 12 लोग लापता हो गए थे और मंगलवार सुबह सात बजे तक इनमें से आठ लोगों की लाशें बरामद की जा चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि मलबे को साफ करने में ज्यादा समय लगेगा।

Advertisement

मिजोरम में अचानक ऊंचाई से भरभराकर ढही खदान

जानकारी के मुताबिक मजदूर लंच करके काम पर लौट रहे थे तभी खदान ढह गई। यह भी बताया जा रहा है कि अब तक एक शव बरामद हो चुका है। एसडीआरएफ, बीएसएफ और असम राइफल्स के जवान मिलकर राहत बचाव का काम कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक खदान में काम करने वाले मजदूर दूसरे प्रदेशों के रहने वाले थे।  

मलबे से निकली अब तक 8 मजदूरों की लाशें

बीएसएफ की रेस्क्यू टीम को फौरन रवाना किया गया और फर्स्ट रिस्पांस यूनिट के तौर पर पहुंची। मंगलवार सुबह मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम चार और लोगों के लिए तलाशी अभियान कर रही है। इससे पहले, हनहथियाल के पुलिस सुप्रिटेंडेंट विनीत कुमार ने बताया था कि यह हादसा सोमवार की सुपर तीन बजे हुआ। जब एबीसीआई इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मज़दूर जिले के मौदढ़ गांव में मौजूद पत्थर की इस खदान में काम कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें