कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 42 ट्रेनें देरी से चल रही हैं: उत्तर रेलवे

Share


 दिल्ली-एसीआर  के साथ ही पूरे उत्तर भारत में कड़ाके कि सर्दी के साथ कोहरा छाया रहा। इसके साथ ही उत्तर भारत में घने कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे जोन में 42 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। जिसके कारण आवाजाही करने वाले लोगो को बहुत सी परेशानियों  का सामना करना पड़ रहा हैं। लोग रेलवे प्लेटफार्म  पर सोने के लिए मजबूर हैं।

खराब मौसम के कारण 20 फ्लाइट्स लेट

 बता दें कि घने कोहरे और खराब मौसम की वजह से दिल्ली आने वाली 20 फ्लाइट्स भी लेट हैं। दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त इस वक्त ठंड कि चपेट में है।  उत्तर रेलवे ने बताया है। कि कोहरे के कारण पूरे उत्तर भारत में 42 ट्रेनें देरी से चल रही है। बहुत सी ट्रेनें ऐसी भी है जो 5 घंटे से भी ज्यादा देरी से हैं।

बता दें कि दिल्ली के सफदरगंज में रविवार सुबह न्यूतम तापमान 2.6 डिग्री सल्सियस दर्ज किया गया। घने कोहरे का सबसे ज्यादा बुरा असर यातायात पर पड़ता हैं।

 जानकारी के मुताबिक, उत्तर रेलवे ने ये कहा गया हैं कि कामाख्या से दिल्ली तक चलने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 6 घंटे लेट है. इसके साथ ही, रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस और अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 5-5 घंटे देरी से चल रही हैं।