Advertisement

LoC पर फिर मारे गए 3 आतंकी, सेना ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 3 पिस्तौल, 24 जिंदा 9MM कारतूस बरामद

Share

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। घुसपैठियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए

jk news
Share
Advertisement

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। बारामुला के उरी सेक्टर में सीमा पार कर रहे 3 आतंकियों को पुलिस ने मार गिराया। घुसपैठियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए हैं। सुरक्षा बलों के अधिकारियों ने बताया कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास सेना के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। आतंकियों की तरफ से भी फायरिंग की गई।

Advertisement

पिछले पांच दिनों में तीसरी घटना

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुल चार घुसपैठिए थे, जिनमें तीन को मार गिराया गया, वहीं चौथा आतंकी फरार हो गया। खराब मौसम और कोहरे के कारण चौथे आतंकी का पता नहीं चल पाया है। उसकी तलाश की जा रही है। बता दें कि, पांच दिन में घुसपैठ की ये तीसरी कोशिश है। इन पांच दिनों में 5 आतंकी मारे गए।

इधर, आज सुबह बांदीपोरा पुलिस ने 26 असम राइफल्स के साथ एक जॉइंट ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं, जिनमें मैगजीन के साथ 3 पिस्तौल, 24 जिंदा 9MM कारतूस, 5 हैंड ग्रेनेड, फर्जी पुलिस आईडी कार्ड, स्वास्थ्य विभाग का फर्जी आईडी कार्ड शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *