Advertisement

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले, 310 लोगों की मौत

कोरोना वायरस
Share
Advertisement

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,38,018 नए मामले आए और 1,57,421 रिकवरी हुईं। और 310 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। #COVID19 सक्रिय मामले: 17,36,628 कुल रिकवरी: 3,53,94,882 कुल मौतें: 4,86,761 कुल वैक्सीनेशन: 1,58,04,41,770 ओमिक्रोन के कुल मामले: 8,891

Advertisement

पिछले 24 घंटों में कोविड के 2,38,018 नए मामले

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,54,11,425 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में आज कल से 20,071 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,58,089 मामले आए थे।

कोरोना वायरस के लिए 16,49,143 सैंपल टेस्ट

दिल्ली के डॉ. संदीप नायर (छाती और श्वसन रोग विभाग के वरिष्ठ निदेशक) ने बताया कि पिछले 2 दिन से देश में कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन हमें इसे हल्के में नहीं लेना है क्योंकि हमने अगर एहतियात में ढील दी तो मामले फिर से बढ़ने लगेंगे। मामले को कम करने के लिए हम सबको मेहनत करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *