Advertisement

अफ्रीका के ट्यूनीशिया में नाव डूबने से 19 लोगों की मौत

Share
Advertisement

अफ्रीकी शरणार्थियों और प्रवासियों को ले जा रही एक नाव ट्यूनीशिया के तट पर पलट गई। जिससे 19 लोगों की मौत हो गई है। उप-सहारा देशों के 38 पर्यटकों को लेकर यह नाव ट्यूनीशिया के स्फैक्स प्रांय से यूरोपीय तट के लिए रवाना हुई। एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

Advertisement

ट्यूनीशियाई तट रक्षक ने पिछले 48 घंटों में इटली जाने वाली 56 नावों को रोका है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्यूनीशियाई नेशनल गार्ड के हाउसेम जबाली ने कहा कि देश छोड़ने की कोशिश कर रहे 3,000 से ज्यादा पर्यटकों को हिरासत में लिया गया है। दो दिनों में डूबने वाली यह पांचवी पर्यटक नाव है और अधिकारियों का मानना है कि यह इटली की ओर जा रही थी।

ट्यूनीशिया यूरोप में प्रवासियों के लिए एक लॉन्च पैड बन गया है।संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े बताते हैं कि इस साल इटली पहुंचे कम से कम 12,000 लोगों ने ट्यूनीशिया छोड़ दिया। पिछले साल इसी अवधि में 1,300 लोगों ने ट्यूनीशिया छोड़ा था। पिछले महीने, ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति कैस सैद ने देश में रहने वाले उप-सहारा अफ्रीकी प्रवासियों पर अपराध की लहर को हवा देने का आरोप लगाया, उन्हें जनसांख्यिकीय खतरा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *