प्रेमिका ने मिलने से किया मना, लड़के ने लड़की को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

फिरोजपुर के गांव कालू वाले झुग्गे में प्रेमिका ने मिलने से इनकार किया तो प्रेमी ने उसके पेट में किरच घोंप दी। इस वारदात में प्रेमिका गंभीर जख्मी हो गई। उसे स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां से नाजुक हालत में फरीदकोट के मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया गया। थाना सदर पुलिस ने गुरुवार को प्रेमी समेत सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार हैं।
पीड़िता पालो बाई (35) वासी हबीब वाला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह गांव कालू वाले झुग्गे में ब्यूटी पार्लर चलाती है। उसके जोगिंदर नामक व्यक्ति के साथ संबंध बन गए। दोनों परिवार से छिपकर आपस में मिलते-जुलते थे।
पीड़िता ने कहा कि जब उसके पति की मौत हो गई, उसके बाद उसने जोगिंदर से मिलना-जुलना छोड़ दिया। जोगिंदर उसे मिलने के लिए मजबूर करता था। जब वह उससे काफी दिनों तक नहीं मिली तो वह अपने साथियों संग उसके ब्यूटी पार्लर पहुंच गया।