Advertisement

अप्रैल में लॉन्च हो सकती हैं ये 4 कारें, MG कोमेट इलेक्ट्रिक व्हीकल

Share
Advertisement

अप्रैल का महीना इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी खास होने वाला है। अलग-अलग सेग्मेंट में कई गाड़ियां लॉन्च होंगी जो मार्केट किंग बन सकती हैं। इनमें एमजी की कोमेट, मारुति सुजुकी की फ्रोंक्स, लेम्बोर्गिनी उरुस S और मर्सिडीज बेंज की AMG GT 63 S E शामिल हैं। आइए जानते हैं इन कारों के फीचर और एक्सपेक्टेड प्राइज।

Advertisement

ब्रिटिश कार कंपनी MG मोटर इंडिया ने हाल ही में ‘MG कोमेट’ इलेक्ट्रिक कार को रिवील किया है, जिसे कंपनी अप्रैल महीने के लास्ट वीक तक लॉन्च कर सकती है। इस कार को कंपनी Wuling Air EV नाम से इंडोनेशिया में पहले ही पेश कर चुकी है। भारतीय कंडीशन के हिसाब से यह कुछ बदलाव के साथ लॉन्च की जा सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एमजी कोमेट EV 20kWh बैटरी पैक के साथ आने की उम्मीद है। यह लगभग 40 bhp पीक पॉवर वाले सिंगल इलेक्ट्रिक इंजन के साथ आ सकती है, जो फुल चार्ज में 200 से 250 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। बताया जा रहा है कि इस कार की लंबाई सिर्फ 2.9 मीटर है, जो लॉन्च के बाद मारुति की ऑल्टो से भी छोटी कार होगी। भारत में इसकी कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक-ओनली मोड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक-ओनली में यह कार लगभग 12 किलोमीटर का सफर कर सकती है। नई मर्सिडीज AMG GT 63 S E मात्र 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। भारत में इसकी कीमत 1.48 करोड़ (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें