
Japan PM : जापान में बड़ा राजनीतिक संकट बनता नजर आ रहा है. प्रधानमंत्री शिगेरू इबिशा को हाल ही मेंं हुए चुनाव में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, संसदीय चुनाव में हार के बाद सत्ता में काबिज इबिशा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) और उसके सहयोगी दलों ने संसद के उच्च सदन में बहुमत खो दिया है. हार के बावजूद शिगेरू ने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है.
इस्तीफा देने से किया इनकार
हार पर शिगेरू इबिशा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह चुनाव के नतीजों को गंभीरता से लेते हैं, लेकिन वह देश को किसी प्रकार के राजनीतिक संकट में नहीं डालना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ शुल्क समझौते की समस्या जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए वे पद पर बनें रहेंगे. साथ ही उन्होेंने उम्मीद भी जताई की वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत करके जनता के हित में समझौता कर लेंगे.
तीन सीटों से रह गया बहुमत
जापान में रविवार को संसद ‘डायट’ के उच्च सदन ‘हाउस ऑफ काउंसलर्स’ के कुल 248 सीटों में से 124 सीटों पर वोटिंग की गई, जिसमें इशिबा की ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (एलडीपी) और उसके गठबंधन सहयोगी कोमेइतो के पास पहले से ही 75 सीटें थी और बहुमत के 125 सीटों के आंकड़े को पाने के लिए 50 और सीटों की दरकार थी. लेकिन वे 47 सीटों पर ही जीत दर्ज कर पाए और बहुमत से तीन सीट कम रह गए.
राजनीतिक अस्थिरता की ओर बढ़ता जापान
इबिशा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए यह दूसरा बड़ा झटका है, इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में हुए निचले सदन के चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. गठबंधन का दोनों सदनों में अल्पमत में आ जाने से जापान राजनीतिक अस्थिरता की तरफ बढ़ता नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में एयरफोर्स का F7 विमान क्रैश, एक की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप