Advertisement

Corona Live Info: कोरोना की थमी रफ्तार, 24 घंटे में 15 हजार के करीब नए मामले आए सामने

Share
Advertisement

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार(14 अगस्त) के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,092 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 1,723  कम हैं। वहीं इस दौरान 41 मरीजों की जान चली गई। बता दें कल के आंकड़े में 15,815 मामले सामने आए थे और 68 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,16,861 हो गई है जो कि कल की तुलना में  2403 कम है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,27,037 लोगों की मौत हुई है।

Advertisement

कोरोना से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 फीसदी
आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.26 फीसदी है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.54 फीसदी है। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बीते 24 घंटों में 2,403 की कमी दर्ज की गई है।  मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.69 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.57 फीसदी दर्ज की गई। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,36,09,566 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 207.99 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में 2031 नए मामले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हो गई, जबकि 2031 नए मामले मिले हैं। राहत की बात है कि 2260 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। शनिवार को 16459 मरीजों की कोरोना जांच की गई।  कोरोना संक्रमण दर 12.34 फीसदी रही। दिल्ली में अब तक कुल 19,82,433 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1947952 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 8105 हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *