Haryana

डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराओ वरना भारत में बंद हो McDonald’s,सांसद दीपेंद्र हुड्डा का बयान बना बहस का मुद्दा

फटाफट पढ़ें

  • हुड्डा ने McDonald’s बंद करने की मांग की
  • बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
  • McDonald’s के 71 देशों में आउटलेट हैं
  • मार्केट वैल्यू 18 लाख करोड़ रुपये है
  • सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया

Fast Food Industry : कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को बयान दिया कि अगर डोनाल्ड ट्रंप को चुप नहीं कराया गया, तो अमेरिका की कंपनी McDonald’s को देश में बंद कर दिया जाए. इस बयान के बाद से मैकडॉनल्ड्स की चर्चा खूब हो रही है. आइए हम आपको इसके कारोबार के बारे में बताते हैं.

संसद का मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पार्टी के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराओ नहीं तो अमेरिका की कंपनी McDonald’s को देश में बंद कर दो, जिसके बाद से ही मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर McDonald’s की खूब चर्चा हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस अमेरिकी बर्गर बनाने वाली कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है? किनते देशों में इसकी शाखाएं है? आइए इसके बारे में डिटेल से बताते हैं.

हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद करवा दो : दीपेंद्र सिंह हुड्डा

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई चर्चा में उन्होंने पाकिस्तान को घेरते हुए डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की अपील की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, डोनाल्ड को चुप कराओ, उसका मुंह बंद कराओ या फिर हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड्स को बंद करवा दो. यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी.

मार्केट वैल्यू 18 लाख करोड़ रुपये

मैकडॉनल्ड्स दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड चेन में से एक है. जो न केवल अमेरिका बल्कि पूरे विश्व में अपने आउटलेट्स के लिए प्रसिद्ध हैं. आज के समय में मैकडॉनल्ड्स के लगभग 71 देशों में आउटलेट्स मौजूद हैं, इसकी शुरुआत साल 1940 में हुई थी. और यह एक वैश्विक ब्रांड बन चुका है. अगर हम इसके मार्केट वैल्यू की करें, तो वह लगभग 213.42 बिलियन डॉलर यानी करीब 18 लाख करोड़ रुपये है.

सरकार की ओर से कोई बयान नहीं आया

दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद लोग सोशल मीडिया पर कंपनी को लेकर कई तरीके के कयास लगा रहे हैं. कंपनी को बंद करने की डिमांड का असर उसके बिजनेस पर भी पड़ सकता है. लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से McDonald’s को बंद करने या फिर उसके आउटलेट्स को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है.

यह दुनिया की 71वीं सबसे मूल्यवान कंपनी

कंपनी के इस समय के CEO और चेयरमैन क्रिस्टोफर जॉन केम्पजिंस्की हैं. यह दुनिया की 71वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है. जो कि फास्ट फूड उद्योग में अग्रणी है और भारत जैसे देशों में भी मजबूत मौजूदगी रखती है, जहां यह हजारों लोगों को नौकरियां भी देती है.

यह भी पढ़ें : न सोफा, न कोई तामझाम! पेड़ की छांव में बैठे CM भगवंत मान, खेतों के बीच किसानों से सीधी बातचीत में कह दी दिल को छू देने वाली बात..

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button